ऐसे करें असली साहीवाल नस्ल के गायों की पहचान
पशुपालकों में साहीवाल नस्ल की गाय काफी फेमस है, इसका पालन कर तगड़ी कमाई की जा सकती है
लेकिन कई बार लोग साहीवाल नस्ल की पहचान नहीं कर पाते, ऐसे में इन सिंपल टिप्स के बारे में जान ले
साहिवाल नस्ल के गाय का रंग लाल भूरा होता है और ये कद में थोड़ी ऊंची होती है
इनकी टांगे छोटी और माता चौड़ा होता है
साहीवाल नस्ल के गाय की गर्दन के नीचे चमड़ी का लटकता लेवा होता है
इस नस्ल के गाय के सींग बहुत ही छोटी और भारी होती है, इन टिप्स से आप इनकी पहचान कर सकते है
दलीय, खल चना आदि आनाज खिला कर भी आप दूध की मात्रा को बड़ा सकते है