गुलाब के पौधों में चाहते है खूब फूल तो ये तीन काम करें
हमारे देश में गुलाब की खेती और गार्डनिंग बढ़ी संख्या में की जा रही है
गुलाब के फूलों का इस्तेमाल करके मैं सारे मेडिकल और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाए जाते है
गुलाब के खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते है, पौधे को अधिक फुल आने के लिए यह काम करना होगा
आपको गुलाब के पौधे को वर्मी कम्पोस्ट खाद देनी चाहिए
आपको पौधें की सिंचाई यह हमेशा शाम के समय या फिर सूरज उगने से पहले करनी चाहिए
आपको गुलाब के पौधों में वर्मी कंपोस्ट और कोकोपीट खाद डालनी चाहिए
यदि पौधे की टहनियां सुख जाए तो सुखी टहनियों की कटाई और प्रूनिंग करना बहुत जरूरी है