पैदा होते ही गाय-भैंस के बच्चे के लिए जरूर करें ये काम
आज आपको हम गाय-भैंस के बच्चे की देखभाल करने की टिप्स बता रहे है
बच्चा पैदा होने 2-3 घंटे के अन्दर ही माँ की खीस पिलाना जरुरी होती है
बच्चे दिन में कम से कम दो बार दूध पिलाना जरुरी होता है
जब बच्चा 10 दिन का हो जाता है तो उसको पेट के कीड़े की दवा जरुर पिलाना चाहिए
अभी सर्दी है और ऐसे में बच्चे को ठंड से बचाने का इंतजाम जरुर करना है
बच्चे के बजन के हिसाब से 10 फीसदी दूध पिलाना अच्छा माना जाता है
दलीय, खल चना आदि आनाज खिला कर आप दूध की मात्रा को बड़ा सकते है