ठंड लगने पर कम हो सकता है गाय भैंस का दूध, ऐसे रखे ख्याल

देश में पशुपालक सालों से गाय का पालन करते आ रहे है

ऐसे में पशुपालकों के लिए सर्दी का मौसम बेहद चिंताजनक हो जाता है

सर्दी में गाय भेंस का दूध कम हो जाता है,  ऐसे में पशु का ध्यान रखना जरुरी है

सर्दी में पशु को संतुलित मात्रा में चारा दे कर आप दूध की मात्रा को बड़ा सकते है

पशुओं को चारे के साथ सही मात्रा में एनर्जी बूस्टर दे कर भी दूध की मात्रा को बढाया जा सकता है

बदलता हुआ मौसम पशु को बीमार कर सकते है, ऐसे सही समय पर उपचार ना मिलने से भी दूध कम हो सकता है

दलीय, खल चना आदि आनाज खिला कर भी आप दूध की मात्रा को बड़ा सकते है