गाय भैस का दूध बढ़ा देते हैं ये दो चारे, घर में भी उगा सकते हैं

देश में पशुपालन करने वालों की संख्या बढ़ी तेजी से बढ़ती जा रही है

लोग पशुपालन में दुधारू पशुओं का पालन करना अधिक पसंद करते हैं

दुधारु पशुओं का पालन कर डेयरी बिज़नेस से तगड़ी कमाई की जा सकती है

लेकिन कई ऐसे पशुपालक है जो पशुओं के कम दूध देने की वजह से परेशान हैं

पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए उन्हे पौष्टिक आहार और चारा देना जरूरी होता हैं

आपकों पशुओं में दूध बढ़ाने के लिए उन्हे अजोला घास और बरसीम घास खिलानी चाहिए

ज्यादा जानकारी के लिए निचे click करें