फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, जड़ में डालें ये खाद
इन दोनों हमारे देश में कई लोग गार्डनिंग कर रहे है, उसमे फल–सब्ज़ी के अलावा फूलों के पौधे भी उगाए जाते है
हर कोई गार्डनिंग में गुलाब का पौधा जरूर लगता है, लेख कई लोग ऐसे गई जिनके पौधे को फूल ही नही आते
यदि आपके भी गुलाब के पौधे को फूल नही आ रहे तो आपको यह खाद देनी चाहिए
आपको गुलाब के पौधे को वर्मी कम्पोस्ट खाद देनी चाहिए
यह खाद केंचुओं से बनाई जाती है, यह कैमिकल फ्री खाद है
जिसे यदि आप गुलाब के पौधे को डालते है तो इससे पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी और पौधा फूलों से भर जाएगा
ऐसी और जानकारी के लिए हमें फॉलो करे