फायदा कम नुकसान ज्यादा! घर के अंदर बांबू प्लांट उगाने के दौरान आती है ये समस्या

आज कल घरों  में पौधे लगाना आम बात है

लेकिन कई पौधे ऐसे है जो घर में लगाने पर खतरा बन सकते है

अगर आपके घर में बाम्बू लगा है तो ये आपके बच्चों के लिए खतरा हो सकता है

क्योंकि इसकी पत्ती गलती से बच्चा निगल लेता है तो उसके गले में जलन हो सकती है

इसके अलावा बांस की पत्ती पालतू कुत्ते बिल्ली के लिए भी घटक होते है

वैसे तो इसको आप घर में लगा सकते है लेकिन आपको सावधानी रखना जरुरी है

लेकिन इसको बच्चों की पहुच से दूर रखना जरुरी है