हरी मिर्च का आचार बनाने का यह है सही तरीका, जानें यहां

हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए आपको हरी मिर्च, जीरा, सौफ, मेथी दाना, हल्दी, हींग, सरसों, सरसों का तेल, सिरका और नमक इन सामग्रियों की जरूरत है

तो सबसे पहले पैन को आंच पर गर्म करें और उसमें सौंफ, राई, मेथी दाना और जीरा डालकर अच्छे से भून ले

मसाले को भून लेने के बाद उसे ठंडा होने दे और ग्राइंडर में दरदरा भून ले, फिर इन मसाले को एक कटोरी में निकाल ले

अब इसमें हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, नमक, सिरका, हींग और सरसों का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर ले

अब इस आचार को एक एयरटाइट कंटेनर में भर के 2 से 3 दिनों के लिए कमरे के तापमान में रख दे

बस अब हो गया आपका हरी मिर्च का अचार बनाकर तैयार, अचार बनाने के लिए आपको अच्छी हरी मिर्च का चयन करना है

ऐसी और जानकारी के लिए हमें फॉलो करे