गार्डन में गुलाब को उगने का क्या है सही तरीका
गुलाब के फूल यह हर किसी को पसंद होते हैं और इसे हर कोई अपने गार्डन में उगता है
गुलाब के फूल गार्डन को ही नहीं बल्कि घर को भी सुंदर और सुगंधित बना देता है
यदि आपके भी गुलाब के पौधे को फूल नही आ रहे तो आपको यह खाद देनी चाहिए
आपको गुलाब के पौधे को वर्मी कम्पोस्ट खाद देनी चाहिए
यह खाद केंचुओं से बनाई जाती है, यह कैमिकल फ्री खाद है
गुलाब के पौधे को सर्दी में 1 बार और गर्मी में 2 बार पानी देना चाहिए, इसके अलावा 15 दिन में 1 बार गोबर की खाद भी डालनी चाहिए
ऐसी और जानकारी के लिए हमें फॉलो करे